Newsportals-सबकी खबर (सोलन)
हिमाचल प्रदेश के सोलन-सिरमौर की सीमा पर मरयोग में सरकारी बस के कंडक्टर के साथ हुई मारपीट पर एचआरटीसी कर्मचारी आग बबूला हो गए। कर्मचारियों ने सोलन के बस स्टैंड पर प्राइवेट बसों को अंदर घुसने ही नहीं दिया। मामला बढ़ता देख पुलिस ने हस्तक्षेप किया और प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को शांत करवाया। दूसरी ओर राजगढ़ पुलिस ने प्राइवेट बस के स्टाफ को गिरफ्तार कर लिया और बस को भी बांड कर लिया। पूरा मामला बस की टाइमिंग को लेकर है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह राजगढ़ से सोलन आ रही एक निजी बस और ठंूड से सोलन आ रही सरकारी बस के स्टाफ की बस टाइमिंग को लेकर बहस हो गई। इसी बीच गिरीपुल से करीब 1 किमी आगे मरयोग में प्राइवेट बस ने सरकारी बस से पास लेकर बस को बीच सड़क में खड़ा कर दिया और सरकारी बस में घुस कर कंडक्टर की धुनाई कर दी। बताया जा रहा है कि गिरीपुल से सरकारी बस की टाइमिंग सुबह आठ बजे है जबकि प्राइवेट बस की टाइमिंग 7ः55 बजे की है। जैसे ही इस बात की भनक सोलन में एचआरटीसी के कर्मचारियों को लगी उन्होंने भी अपना प्रदर्शन आरंभ कर दिया और न्यू बस स्टैंड में किसी भी निजी बस को घुसने नहीं दिया।
यही नहीं दोपहर बाद इन कर्मचारियों ने अपने ही विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और बस रूट टाइमिंग पर सवाल उठाए। इस दौरान इन्होंने खूब नारेबाजी की और मांग की कि मारपीट करने वाले निजी बस के स्टॉफ को गिरफ्तार किया जाए और बस को जब्त किया जाए। इसके बाद विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को शांत करवाया और उनकी कई मांगों के प्रति आश्वास्त किया। उधर, क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश धीमान ने कहा कि टाइमिंग को लेकर निजी बस कंडक्टर ने निगम के कंडक्टर के साथ बस में मारपीट की। उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें पता चला उन्होंने वैसे ही इसकी सूचना पुलिस को दी।
Recent Comments