News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संघड़ाह के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र रेणुकाजी से पांवटा साहिब जा रही निजी बस एचपी 17 बी 3935 मंगलवार को तिरमली गांव के समीप बाल- बाल दुर्घटनाग्रस्त होने से बची। गौरतलब हो कि क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से जारी भारी बारिश के चलते उक्त सड़क पर जगह-जगह मिट्टी अथवा मलबे के ढेर लग गए हैं। जिसके कारण सड़क पर जगह जगह कीचड़ ही किचड़ हो गया है ।
स्कीड होकर सड़क के निचली तरफ लुढ़की बस यदि थोड़ी ओर बाहर निकल गई होती तो गहरी खाई में जाकर गिरती। यात्रियों व चालक कुलदीप के अनुसार उक्त स्थान पर लगे मिट्टी के ढेर से जहां सड़क तंग हो गई है, वहीं कीचड़ होने की वजह से फिसलन भी है। चालक की सूझबूझ से हादसा टला तथा बस सड़क से बाहर गिरने से बाल-बाल बची। इस घटना के वक्त बस में 40 के करीब यात्री सवार थे। मंगलवार प्रातः करीब सवा ग्यारह बजे लुढ़की इस बस को पौने बारह बजे जेसीबी मशीन की सहायता से निकाला गया। इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। क्षेत्रवासियों तथा यात्रियों ने लोक निर्माण विभाग से बारिश से बदहाल हुई इस सड़क को ठीक करने की अपील की।
Recent Comments