न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर (संगड़ाह)
पुलिस थाना संगड़ाह में रविवार को क्षेत्र के निजी बस ऑपरेटरों तथा वाहन चालकों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
थाना प्रभारी जीत राम द्वारा मौजूद निजी बस ऑपरेटरों तथा अन्य चालकों से वाहन अधिनियम की अनुपालना करने तथा ओवरलोडिंग रोकने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि, वाहन अधिनियम की अवहेलना करने तथा ओवरलोडिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कुल्लू के बंजार में हुए बस हादसे में 45 लोगों की जान जाने के बाद सरकारी निर्देशानुसार पुलिस द्वारा इलाके में वाहन अधिनियम की अवहेलना करने वाले चालकों पैनी नजर रखी जा रही है।
थाना प्रभारी एवं रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष जीत राम ने बताया कि, बैठक में मौजूद बस ओटरेटरों व चालकों ने हादसे रोकने व यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने का भरोसा दिया।
बैठक के बाद बस अड्डा बाजार में भी थाना प्रभारी द्वारा निजी बस चालकों से वाहन अधिनियम की अनुपालना करने की अपील की गई। गौरतलब है कि, गत साढ़े छः साल में पुलिस थाना संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली सड़कों पर वाहन हादसों में कुल 123 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें से 56 चार निजी बस दुर्घटनाओं में मारे गए हैं।
संगड़ाह-रेणुकाजी मार्ग पर खड़कुली के समीप गत 5, जनवरी को दुर्घटनाग्रस्त निजी स्कूल बस मे 7 छोटे बच्चों सहित कुल आठ लोगों की जान गई थी। इससे पूर्व 16 जून 2013 को उपमंडल संगड़ाह के भराड़ी में दुर्घटनाग्रस्त निजी बस में 20, 27 सितंबर 2013 को जबड़ोग में दुर्घटनाग्रस्त एक अन्य निजी बस में 21 तथा 23 नवंबर 2014 को सेल में गिरी प्राइवेट बस में 7 लोगों की जान गई। इसके अलावा साथ लगते रेणुकाजी-नाहन मार्ग पर गत 25 नवंबर को साथ जलाल पुल से गिरी ओवरलोडेड निजी बस में जहां 9 लोगों की जान गई, वहीं 50 के करीब यात्री घायल हुए।
Recent Comments