News portals-सबकी खबर ( नाहन )
जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में एक बार फिर से एक निजी कंपनी लोगों के लाखों रुपए लूट कर फरार हो गई है। अब लोग अपने खून पसीने की कमाई के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। ताजा मामला फिर से जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में सामने आया है। जहां पर एक निजी कंपनी पिछले करीब एक माह से नाहन शहर से नौ दो ग्यारह हो गई है। यहां आरडी के नाम पर लोगों को लाखों का चूना लगाया गया। कंपनी के आफिस पर एक माह से भी अधिक समय से ताला लटका हुआ है। लोगों को जब अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला तो उन्होंने पुलिस में लिखित शिकायत दी।
पुलिस को दी शिकायत में लोगों ने बताया कि दिव्यांश प्रीसियस स्टोन्स एंड मैटल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर ददाहू तहसील का निवासी प्रेम सिंह नाहन में रोजाना उनसे आरडी का पैसा इकठा करता था।शुरुआती साल पूरा होने के बाद उन्हें आरडी मैच्योरिटी के पैसे समय पर मिल गए, जिसके चलते सभी लाभार्थियों ने अगले साल के लिए किस्तें भरना जारी रखा। लेकिन इस बार उनकी आरडी मैच्योर होने के बावजूद उनको पैसा वापस नहीं मिला। ऐसे में लोगों को अपने पैसों की चिंता होने लगी और उन्होंने आरडी के पैसे इक_े करने वाले व्यक्ति से बात की। व्यक्ति ने बताया कि आपसी मतभेद होने के कारण कंपनी में मैच्योरिटी का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति के पास तकरीबन लोगों के 9.13 लाख रुपए जमा हैं। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए जिला सिरमौर पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने बताया कि उनके पास लिखित शिकायत आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Recent Comments