News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब ) हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग पांवटा साहिब की छात्रों ने हिमाचल नर्सिंग रजिस्ट्रेशन कॉउन्सिल शिमला(HPNRC) द्वारा आयोजित की जाने वाली GNM वर्षिक परीक्षा में जिला सिरमौर में प्रथम प्रिया एवं साक्षी शर्मा ने द्वितिय स्थान प्राप्त किया।इस उपलब्धि के लिये हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग पांवटा साहिब कि प्रधानचार्या जसपाल कौर एवं निर्देशक प्रीति गुप्ता ने सभी शिक्षकों एवं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रिया एवं द्वितिय स्थान साक्षी शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
GNM वर्षिक परीक्षा में डेंटल कॉलेज पांवटा की छात्रा प्रिया व् साक्षी शर्मा ने किया सिरमौर में प्रथम एवं द्वितिय स्थान प्राप्त

Recent Comments