News portals-सबकी खबर(राजपुर)
राजकीय महाविद्यालय भरली आंजभोज सिरमौर में पहली वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें रमेश तोमर चेयरमैन बीडीसी ने मुख्य अतिथि के रुप में तथा प्रसिद्ध समाजसेवी कुंदन सिंह चौहान रिटायर एडीओ, सुनील चौहान प्रधान ग्राम पंचायत बनोर विशिष्ट महाविद्यालय के पी टी ऐ सदस्यों प्रधान जोगिन्दर सिंह अतिथि तथा क्षेत्र बीके अनेक गणमान्य व्यक्तिओं के रुप में शिरकत की। राजकीय महाविद्यालय भरली के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार शर्मा ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की और अतिथियों का अभिवादन किया और महाविद्यालय विकास में उनके और स्थानीय नागरिकों की भूमिका और सहयोग की चर्चा की । सभी अतिथियों ने शिक्षा में शारीरक मानसिक बौद्धिक में खेल कूद गतिविधियों के महत्व का उलेख किया और युवाओं को खेल गतिविधियों में अधिक रुचि लेने और नशों से दूर रहने की सलाह और संदेश दिया, और कॉलेज के विकास के लिए उपयोगी सुझाव दिए ।
इस बात का भरोसा दिलाया कि वे हर संभव प्रयास करेंगे कि कॉलेज की निर्माणाधीन इमारत का कार्य पूर्ण हो कर महाविद्यालय का नई इमारत में स्थानांतरित हो जिससे विभिन्न गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाना संभव हो । महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों डॉ मोहन सिंह , डॉ ध्यान सिंह तोमर डॉ. नलिन रमौल, प्रो. अरुण , प्रो. सुशील तोमर , प्रो. सतपाल , रेखा तोमर , नागेश घिल्डियाल कविता शर्मा, वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय के वाईस प्रिंसिपल देवानंद तथा समस्त स्टाफ ने खिलाडीयों का मनोबल बढ़ाया । शारीरिक शिक्षक मनीष टंडन एंव सुरेश चौहान ने इन गतिविधियों का संचालन किया । इस प्रतियोगिता में 80 खिलाड़ियो ने विभिन्न खेलकूद गतिविधियों में उत्साह पूर्वक जोशोखरोश ,से खेल भावना से भाग लिया ।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को खेलों और शारीरिक गतिविधियों में जीवन पर्यंत भाग लेने एंव अन्यों को प्रेरित करने तथा नशों से दूर रहने स्वच्छ्ता और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की शपथ दिलाई गई।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं की सूची इस प्रकार है:-
100 मी0 तथा 200मी0 रेस में पुरूष वर्ग में रोबिन सिंह तथा महिला वर्ग में प्रियंका ने प्रथम स्थान हासिल किया तथा राकेश और लक्ष्मी ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। लोंग जम्प में पूरूषों में अभिषेक तथा महिला वर्ग में काजल प्रथम रहे। हाई जम्प में राकेश तथा लक्ष्मी प्रथम रही। शॉटपूट में बॉयज में रजत और गर्लस में रितेश ने प्रथम स्थान अर्जित किया। रोबिन सिंह को बेस्ट एथेलीट परूष वर्ग तथा महिला वर्ग में प्रियंका को इस अवार्ड से नवाजा गया।
Recent Comments