News portals- सबकी खबर (शिमला) महिलामोर्चा प्रदेश अध्यक्षा रशिमीधर सूद ने कहा कि ज्ञात हुआ है की प्रियंका गांधी वाड्रा 29 सितंबर को हिमाचल भ्रमण पर आ रहे है , अब मानसून का मौसम लगभग समाप्त हो गया है और पर्यटकों के लिए मौसम अनुकूल हो गया है इसके तहत पॉलिटिकल टूरिस्ट हिमाचल आना शुरू है , प्रियंका जी भी आ रहे है हिमाचल की हसीन वादियां का आनद लेने एवं कांग्रेस के संगठन में जान डालने, जिसका बंटाधार करने में उनकी भूमिका उनके बड़े हिमाचल के लीडर भी मान चुके है और किसी से छिपे नही है। हम उम्मीद कर रहे हैं की ऐसे राजनीतिक पर्यटक हिमाचल में और भी आएंगे और यहां की आबोहवा का मजे लेंगे , उसके बाद अपने आलीशान आशियाना दिल्ली में लौट जायेंगे । कांग्रेस एक संगठन ना रह कर भाई-बहन की पार्टी हो गई है और यह भाई-बहन जिस राज्य में चुनाव होते हैं वहां राजनीतिक पर्यटक के रूप में अपनी भुमिका अदा कर, उस राज्य की भोली-भाली जनता को गुमराह करके अपना जलवायु परिवर्तन करके चले जाते हैं , ना उससे पहले आते ना उसके बाद ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बहना प्रियंका वाड्रा ने इस बार अपनी छुट्टियाँ हिमाचल में बिताने का निर्णय लिया है वह केवल उस राज्य का दौरा करती हैं जहां जलवायु चुनाव की समय उपयुक्त होती है और जब उन्हें प्रतीत है कि किसी राज्य में उनकी पार्टी शिथिल अस्थिर नज़र आ रही होती है तो वह अपनी छुट्टियां बिता कर उस राज्य से निकल जाती हैं, बैगर कोई ठोस नीति या परिणाम के। इस प्रकार से वह असम, यूपी, गोवा, यूके में भी अपनी छुट्टियों का दौरा कर चुकी हैं और वहां के चुनाव परिणाम सबके सामने है , जनता ऐसे राजनीतिक टूरिस्ट को बहुत राज्य में सिरे से नकार चुके है और हिमाचल में भी आइना दिखा देंगे |
रशिमीधरसूद ने कहा कि प्रियंका गांधी अपनी इस यात्रा को इवेंटफुल बनाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ सुनियोजित फोटो-शुट करते हुए दिखेगी और वह एक स्क्रिप्ट के तहत उनके साथ कुछ सेल्फी फोटो क्लिक करेगी ताकि उनकी यह यात्रा उनकी पार्टी को राजनीतिक रूप से आने वाले चुनावों में मजबूत बना सके पर क्या ऐसे नौटंकी से परदेश की भोला भली जनता प्रभावित होगी ?? हिमाचल की जनता सब समझती है । कांग्रेस की महासचिव वाड्रा इस दौरे के दौरान अपनी राजनीतिक दुष्प्रचार तथा लोगों को भ्रमित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी ऐसे उम्मीद है पर मेरा उनसे निवेदन है की अपने घर की अंतर्कलह को पहले सुलझा लें जहां बहुत से कांग्रेस परिवार बर्चस्व की जंग लड़ रहे है ।
रशिमीधरसूद ने कहा कि कांग्रेस की महासचिव शायद यह भूल चुकी है कि हिमाचल में डबल इंजन कि सरकार ने प्रदेश के कोने-कोने का चहुंमुखी विकास किया और सबका ख्याल रखा है और उन्हें लगता है कि वह हिमाचल के आमजन मानस को अपने इस राजनीतिक दौरे से भ्रमित कर अपना राजनीतिक लाभ प्राप्त कर सकेंगी तो यह इनकी भूल है , जनता सब जानती है की कौन उनकी समर्पण सेवा से प्रदेश की उन्नति प्रगति के लिए कार्य कर रहे है और कौन सिर्फ सैर सपाटा के लिए हिमाचल भ्रमण कर रहे ।
Recent Comments