News portals-सबकी खबर (कफोटा )
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी मंडल शिलाई के टिम्बी में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है, शिविर में प्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत करके क्षेत्र वासियों को सरकार व पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया है। इस दौरान पार्टी व स्थानीय नेतृत्व से नाखुश लोगो को क्षेत्र के विकासात्मक कार्यों का दिलासा देखर मनाया गया है। बलदेव तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है इसलिए टिम्बी में लोनिवि उपमंडल, गेस्ट हाउस, लिंक सड़कों की दयनीय हालत को सुधारने के लिए बजट, विभिन्न विभागों पर रिक्त पदों पर नियुक्तियां, शिक्षा व्यस्थाएँ, पेयजल समस्याओं सहित तमाम ज्वलन्त मुद्दों को सरकार के समक्ष प्रमुखता से रखेंगे तथा क्षेत्र के विकास में अपना अहम योगदान देने की सम्भव कोशिशें करते रहेगें।
टिंम्बी पंचायत प्रधान अनिल चौहान ने बताया कि क्षेत्र के लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ चट्टान की तरह खड़े है , जिस तरह का कार्य बलदेव तोमर ने शिलाई विधानसभा के लिए कर रहे है हम आश्वस्त है । 2022 में होने वाले विधासभा चुनाव में टिम्बी जॉन से भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिलेगी ।
बता दे कि लंबे समय से जनता की अनदेखी होने के कारण टिम्बी जॉन के पार्टी पदाधिकारियों ने अपने इस्तीफे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित बीजेपी हाईकमान को सौपें थे, जिसके बाद प्रदेश बीजेपी में खलबली का माहौल पैदा हो गया था, सभी बातों को मध्यनजर रखते हुए बलदेव तोमर ने टिम्बी में प्रशिक्षण शिविर ने शिलाई भाजपा की कुछ मुश्किल तो कम की है लेकिन पार्टी के अंदर, अंदरूनी खींचतान अभी चल रही है। टिम्बी प्रशिक्षण शिविर ने स्थानीय लोगो को प्राथमिकता के आधार पर फिलहाल विश्वास में लिया है, लेकिन कफोटा क्षेत्र की 12 पंचायते सरकार के खिलाफ अभी मोर्चा खोलने की तैयारियों में है जो शिलाई बीजेपी के लिए गले की हड्डी बनी हुई है।
शिविर के दौरान भाजपा के मण्डल अध्यक्ष सूरत चौहान , कमलेश पुंडीर महामंत्री, अत्तर चौहान अध्यक्ष किसान मौर्चा, अनिल चौहान अध्यक्ष युवा मौर्चा, बहादुर सिंह अध्यक्ष sc मौर्चा, कुलदीप राणा जिला उपाध्यक्ष, रिशव चौधरी, सूरत सिंह, मदन सिंह लाल सिंह, सुरेश चौहान , जगपाल चौहान, सुरेंदर चौहान, भीम सिंह आदि लगभग 300 कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Recent Comments