न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह से तीन किलोमीटर दूर स्थित गांव मंडोली में मौजूद चूना पाउडर फैक्ट्री व माइन पर नियमों की अवहेलना होने तथा बढ़ते प्रदूषण से स्थानीय ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
लाइमस्टोन पाउडर फैक्ट्री के साथ रहने वाली महिला किरण देवी द्वारा मंगलवार को उक्त फेक्ट्री व माइन को बंद करने की मांग को लेकर एसडीएम संगड़ाह को लिखित शिकायत सौंपी गई। किरण देवी ने कहा कि, फेक्ट्री से उठ रही धूल से उनके बच्चे बीमार हो रहे हैं तथा एक बेटी किडनी की गंभीर बीमारी की चपेट में आ चुकी है।
उन्होंने प्रदूषित नियंत्रण बोर्ड व अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा यहां बढ़ते प्रदूषण व नियमों की अवहेलना की सुध न लेने के लिए नाराजगी जताई। उन्होंने प्रशासन से हिमालय माइन व फैक्ट्री की जांच कर नियमों की अवहेलना पाए जाने पर इन्हें बंद करने की अपील की। पीड़ित महिला ने संबंधित उद्योगपतियों द्वारा करीब 192 बीघा में मौजूद माइन व फैक्ट्री में प्रदूषण नियंत्रण के लिए पानी छिड़कने व धूल रोकने के अन्य उपाय नहीं किए जाने को ग्रामीणों की सेहत से खिलवाड़ करार दिया। एसडीएम संगड़ाह के कार्यालय अधीक्षक ने शिकायत पत्र मिलने की पुष्टि की।
Recent Comments