News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
उपमंडल पांवटा साहिब के गोंदपुर में अवैध तरीके से गैस सिलेंडर भरकर प्रवासी मजदूरों को बेचे जा रहे थे। जिसमे कार्रवाई करते हुए खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक एस एल भाटिया ने 32 छोटे अवैध सिलेंडरों को अपने कब्जे में लिया है ।
जानकारी के अनुसार गोंदपुर में अधिकतर प्रवासी मजदूर रहते हैं इन प्रवासी मजदूरों को अवैध तरीके से गैस सिलेंडर बांटे जा रहे थे जो बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं। बिना मानकों के इन सिलेंडर को बेचना या रिफिल करना काफी खतरनाक हो सकता है। इसमें जरा सी चूक से कई लोगों के जिंदगी भी ले सकती है । ऐसे में शिकायतों के आधार पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक एसएल भाटिया ने आज गोंदपुर में दो जगहों पर छोटे सिलेंडर रिफिल करने का सामान और 32 छोटे सिलेंडर कब्जे में लिए है । फिलहाल इस अवैध सिलेंडरों का काम करने वाले आरोपी असलम से 32 छोटे सिलेंडर पकड़े गए हैं
उधर , खाद्य एवं आपूर्ति निरक्षक विभाग के एस एल भाटिया ने बताया कि गोंदपुर में लगातार अवैध तरीके से सिलेंडर बेचे जाने के मामले सामने आ रहे थे कार्रवाई करते हुए दो जगह पर छापेमारी की गई और 32 छोटे अवैध सिलेंडर बरामद किए गए हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Recent Comments