Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

ड्रोन की सहायता से दवाइयों को भेजने और सैंपल लाने की प्रक्रिया को मिल मंजूरी

News portals-सबकी खबर (मंडी)

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के दुर्गम क्षेत्रो से बर्फबारी शुरू होने से पहले दवाइयों को भेजने और सैंपल लाने की प्रक्रिया को मंजूरी मिल गई है। जल्द ही नियमित रूप से दवाइयों की सप्लाई देने और वहां से टेस्ट के लिए सैंपल लाने के लिए ड्रोन की उड़ान शुरू होगी। बर्फबारी और बरसात के दिनों में दुर्गम इलाकों के लोग अस्पतालों तक नहीं पहुंच पाते और कई बार मरीज उपचार से पहले ही दम तोड़ देते हैं। ड्रोन इनके लिए वरदान साबित होगा। इसके जरिये इन इलाकों में दवाइयों सहित अन्य जीवन रक्षक सामग्री पहुंच पाएगी। इस ड्रोन को दो से तीन घंटे तक आसानी से उड़ाया जा सकता है। इस तकनीक से समय व बजट दोनों की बचत तो होगी ही, साथ ही दुर्गम इलाकों में आपात स्थिति में लोगों को समय पर उपचार व दवाएं भी मुहैया हो जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग नियमित रूप से फ्लाइट शुरू करने के लिए शेड्यूल बनाने के लिए जुट गया है। वहीं, वन विभाग से नियमित उड़ानों के परमिट के लिए भी अप्लाई कर दिया गया है। जल्द ही परमिट मिलने के बाद नियमित उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी। हालांकि, सितंबर और अक्तूबर में भी यह प्रक्रिया शुरू की जा रही थी, मगर चुनाव के चलते यह कार्य पूरा नहीं हो पाया था।अब इस कार्य को गति दी जा रही है और विभाग का प्रयास रहेगा कि बर्फबारी शुरू होने से पहले क्षेत्र में दवाइयों को भेजने और सैंपल लाने की प्रक्रिया को नियमित किया जा सके।जिला स्वास्थ्य कार्यक्रम समन्वयक डॉ. विशाल ने बताया कि ड्रोन के माध्यम से सराज में नियमित उड़ानों को मंजूरी मिल गई है और विभाग की ओर से जल्द उड़ानों के लिए शेड्यूल तय किया जा रहा है। वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा कहते हैं कि ड्रोन से दवाएं भेजने और सैंपल लाने की तकनीक को नियमित शुरू करने के लिए विभाग काम कर रहा है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग मंडी की ओर से आईआईटी चेन्नई के साथ पहले तीन चरण में ट्रायल किए थे, जो पूरी तरह से सफल रहे थे। इसके बाद ड्रोन से दस किलोग्राम तक दवाइयों को सफलतापूर्वक जिले के दुर्गम इलाकों जंजैहली, गाड़ागुशैणी, सरोआदेवी, बाडू, कांगणीधार व बरोट में पहुंचाने का ट्रायल हुआ। गाढ़ागुशैणी को 5,000 दवा की गोलियां भेजी गई थी, जबकि वहां से सात मरीजों के टीबी के सैंपल लाए गए। 

Read Previous

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) टीम द्वारा बडू साहिब में एक दिवसीय आपदा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Read Next

15 दिसंबर तक जारी रहेगी चूड़धार यात्रा

error: Content is protected !!