News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
गिरिपार क्षेत्र के सतौन में डिग्री कॉलेज खोलने को लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शिक्षा निदेशालय ने इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है। निदेशालय के आदेशानुसार कफोटा डिग्री कॉलेज से तीन सदस्यीय टीम ने सतौन में मौजूद आदर्श वरिष्ठ स्कूल की जमीन का निरीक्षण किया जिसमें स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि विशेष तौर पर मौजूद रहे।
बता दे की शनिवार को कफोटा कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य टीएस चौहान प्राध्यापक डॉ. जय चंद शर्मा, लिपिक राहुल शर्मा ने सतौन में स्कूल जमीन का निरीक्षण किया। प्राध्यापक डॉ. जय चंद शर्मा ने बताया कि शिक्षा निदेशालय शिमला से नए कॉलेज खोलने के लिए विभागीय कार्यवाई शुरू कर दी है जिसमें प्रथम चरण में जमीन का निरीक्षण किया जा रहा है। सतौन आदर्श वरिष्ठ स्कूल के नाम इस समय 38.9 बीघा जमीन है जिसका पैमाइश के लिए राजस्व विभाग को सूचित किया गया है। एक दो दिन में ही जमीन की वास्तविक पैमाइश कर दी जाएगी।
सतौन 11 वरिष्ठ स्कूलों का केंद्र बिंदु है जिसमें इस जमा दो में लगभग 440 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। शिलाई विधानसभा क्षेत्र में इस समय शिलाई, रोनहाट और कफोटा में डिग्री कॉलेज है। ऐसी भी संभावना है कि विभागीय कार्यवाई के बाद भी इसकी अधिसूचना जारी की जा सकती है। सतौन में कॉलेज खुलने से आसपास की एक दर्जन पंचायतों को इसका फायदा मिलेगा। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान रजनीश चौहान, पोका पंचायत से प्रेम चौहान, एसएमसी स्कूल के अध्यक्ष सुखदेव, प्रधानाचार्य अजय गुप्ता और जगदीश शर्मा मौजूद थे।
Recent Comments