News portals-सबकी खबर (नाहन)
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के रियासतकालीन दौर में सिक्खों के 10वें गुरु पातशाह गोविंद सिंह का आगमन सिरमौर में सिक्ख समुदाय द्वारा हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। साथ ही यह जिला सिरमौर में पहली दफा है कि दशमेश अस्थान गुरुद्वारा साहिब नाहन से गुरु गोविंद सिंह का आगमन दिवस पर गुरुद्वारा पांवटा साहिब को बुधवार को नगर कीर्तन पंज प्यारों की अगवाई में रवाना हुआ। गौर हो कि रियासतकालीन दौर में वर्ष 1742 ईस्वी में तत्त्कालीन महाराजा सिरमौर मेदनी प्रकाश के आग्रह पर सिक्खों के 10वें गुरु गोविंद्र सिंह महाराज सिरमौर के नाहन में पधारे थे।वहीं दशमेश अस्थान में यहां आठ माह का समय गुजारा था। जानकारी के अनुसार 16 नवंबर के ही दिन गुरु गोविंद सिंह महाराज पांवटा साहिब की ओर रवाना हुए थे। वहीं पांवटा साहिब की नगरी व गुरुद्वारा को बसाया था। इसी आगमन दिवस पर बुधवार को नगर-कीर्तन का आयोजन किया गया। हेड ग्रंथी दशमेश अस्थान गुरुद्वारा नाहन साहिब भाई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि 16 नवंबर के ही दिन गुरु गोविंद सिंह महाराज महाराजा सिरमौर मेदनी प्रकाश के कार्यों को निपटाकर यहां से पांवटा साहिब रवाना हुए थे। वहीं इस मर्तबा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब ने नाहन साहिब से सभी सिक्ख साध संगत को आमंत्रित किया है, जिसमें नगर कीर्तन के साथ संगत पांवटा साहिब के लिए रवाना हुई है।
Recent Comments