Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

संगड़ाह में अधिकारियों की लापरवाही से लटकी करोड़ों की परियोजनाएं |

News portals सबकी खबर(संगड़ाह)

जिला सिरमौर के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में संबंधित अधिकारियों की लापरवाही तथा सरकारी अनदेखी से करोड़ों की परियोजनाएं निर्धारित अवधि समाप्त होने के बावजूद लंबित है। करीब 5 करोड़ 70 लाख की लागत से बनने वाले संगड़ाह अस्पताल भवन का निर्माण जहां 8 साल बीतने के बावजूद पूरा नहीं हो सका, वहीं 5 करोड़ का विद्युत सबस्टेशन व बस अड्डा भवन आदि परियोजनाएं भी लापरवाही के चलते लंबित है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा 13 अक्टूबर 2011 को संगड़ाह अस्पताल भवन का शिलान्यास किए जाने के बावजूद अब तक उक्त भवन तैयार नहीं हो सका।

शुरुआती सात वर्षों तक जहां उक्त भवन राजस्व व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों तथा ठेकेदार की बदौलत लंबित रहा, वहीं अब इसके तैयार न हो पाने का मुख्य कारण स्वास्थ्य निदेशालय से लगभग पौने तीन करोड़ का शेष बजट न मिलना बताया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों के अनुसार अस्पताल भवन का 90 फ़ीसदी काम पूरा हो चुका है तथा यहां बिजली पानी व फिनिश जैसे शेष कार्य बाकी बजट मिलने पर ही हो पाएंगे। पिछले छः माह में अधिशासी अभियंता संगड़ाह द्वारा शेष पौने तीन करोड़ का बजट जारी किए जाने को लेकर तीन बार हिमाचल के स्वास्थ्य निदेशक को लिखा जा चुका है।बता दे कि  पहली अप्रैल 2017 को शिलान्यास के बावजूद 5 करोड़ 7 लाख की लागत से बनने वाला 33केवी सबस्टेशन संगड़ाह भी अब तक चालू नहीं हो सका है। अढ़ाई साल से लंबित उक्त परियोजना की निर्माण अवधि हालांकि मार्च 2018 निर्धारित की गई थी, मगर अब तक सबस्टेशन चालू नहीं हो सका है। विभाग के संबंधित अधिकारियों के मुताबिक इस विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कार्य हालांकि लगभग पूरा हो चुका है, मगर इसे चालू करने के लिए आधा दर्जन के करीब कर्मचारियों के पद स्विकृत होना तथा टेस्टिंग का कार्य शेष है। क्षेत्र के भाजपा नेताओं तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा गत वर्ष तक हालांकि इसका उद्घाटन नवंबर में मुख्यमंत्री से करवाए जाने के दावे किए जा रहे थे, मगर उद्घाटन का कार्यक्रम तय न हो सकने के कारण इसे चालू नहीं किया जा सका।

इसके अलावा बस अड्डा भवन संगड़ाह के लिए परिवहन मंत्री द्वारा 28 मई 2018 को की गई घोषणा के मुताबिक हालांकि 20 लाख का शुरुआती बजट भी स्वीकृत हो चुका है, मगर ग्रामीण विकास विभाग की ढ़ाई बीघा भूमि ट्रांसफर होने संबंधी औपचारिकताएं पूरी होना शेष है। गत 5, अक्टूबर को एसडीएम संगड़ाह की अध्यक्षता वाली कमेटी द्वारा आरएम तथा बीडीओ आदि अधिकारियों की मौजूदगी में तीसरी बार उक्त भूमि की निशानदेही की गई है तथा उक्त भूमि ट्रांसफर होना शेष है। विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता सबस्टेशन कुणाल साहनी तथा विशाल के अनुसार हालांकि सबस्टेशन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, मगर लाइन की टेस्टिंग होना तथा स्टाफ की व्यवस्था किया जाना शेष है। गत 27 नवंबर विद्युत विभाग के निदेशक विपिन पाल व अधिशासी अभियंता संजीव माड़िया उक्त सबस्टेशन का निरीक्षण कर चुके हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रतन शर्मा के अनुसार अस्पताल भवन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा करीब पौने तीन करोड़ का बजट जारी किया जाना शेष है। विभाग के मुताबिक अस्पताल भवन का करीब 90 फ़ीसदी काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि, बजट मिलने की सूरत में एक माह के भीतर बिजली व पानी की व्यवस्था तथा फिनिश जैसे काम पूरे किए जा सकते हैं। स्वास्थ्य निदेशक डॉ एके गुप्ता के अनुसार जल्द अस्पताल भवन के लिए शेष बजट का प्रावधान किया जाएगा।

Read Previous

वर्षा व वर्फबारी के चलते प्रषासन ने नागरिकों से की सावधानी बरतने की अपील |

Read Next

मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर बांटे लड्डू |

error: Content is protected !!