News portals-सबकी खबर (बिलासपुर)
पंजाब के पटियाला में आयोजित 24वीं फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिमाचल के धावक अनकेश चौधरी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस होनहार खिलाड़ी ने जहां इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता, वहीं, फेडरेशन कप का अपने द्वारा बनाया हुआ रिकार्ड भी तोड़ा है। हिमाचल के इतिहास में पहली बार फेडरेशन कप में किसी एथलेटिक्स खिलाड़ी ने मेडल अपने नाम किया है। बता दें कि पंजाब के पटियाला में सीनियर फेडरेशन एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसमें देश भर के एथलेटिक्स खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में हरियाणा के कृष्ण कुमार ने गोल्ड मेडल जीता। विजेता कृष्ण कुमार ने जहां 1:48:48 सेकंड में अपनी दौड़ पूरी की। वहीं, हिमाचल के होनहार अनकेश चौधरी ने 1:48:65 सेकंड में दौड़ पूरी की। बता दें कि अनकेश चौधरी वर्तमान में सेना में सेवाएं दे रहा है।
वहीं, पूणे सेंटर में खेल की बारीकियां सीख रहा है। अनकेश चौधरी कांगड़ा जिला के पठियार गांव से संबंध रखते हैं। उनके पिता हंसराज पंचायती राज विभाग में हैं और माता सुमनलता गृहिणी हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों और एथलेटिक्स कोच भागीरथ को दिया है।
Recent Comments