न्यूज पोर्टल्स: सबकी ख़बर
वीरवार से कन्या आदर्श रावमापा पांवटा में जिला स्तरीय छात्रा वर्ग की अंडर-19 खेल स्पर्धा शुरू हो गई है। जिसमे सिरमौर के 51 स्कूलों की करीब 600 खिलाडी भाग ले रही है।
पांवटा कन्या स्कूल के प्रिंसिपल रविन्द्र कुमार ने मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि समेत सभी मेहमानों का स्वागत किया। उन्होंने स्कूल को 16 सीसीटीवी कैमरे व 11000 राशि देने पर रोटरी क्लब् देने पर आभार जताया।
मुख्य अतिथि शिक्षा उप निदेशक दिलवर जीत चंदर ने कहा की हिमाचल के खिलाड़ी देश विदेश में अपनी खूब प्रतिभा दिखा रहे। खेल से हमे अनुशासन में रह कर लक्ष्य – जीत हासिल करने की प्रेरणा मिलती है। इस वर्ष से जोन स्तर पर विजेता व उपविजेता दोनो को ही टीम जिला स्तर खेल में शामिल करने का एक नया प्रयास है। इसमे कोई भी किसी तरह की कमी रह जाये तो उसको अगले साल से सुधार होगा।
मुख्य अतिथि शिक्षा उप निदेशक ने खेल आयोजन सिमिति को 5100, विशिष्ठ अतिथियों पूर्व प्रिंसिपल रणदेव शर्मा 3100 व शारिरिक शिक्षक रामपाल ने 3100 राशि स्कूल प्रबंधन को दी। एडीपीओ अविनाश मल्होत्रा ने कहा की जिला स्तरीय खेलों में 50 स्कूलों की करीब 600 खिलाडी भाग ले रही है।
इस मौके पर रोटरी क्लब् पांवटा के अध्यक्ष अनिल सैनी, पांवटा नगर परिषद अध्यक्षा कृष्णा धीमान, उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, , रणदेव शर्मा, रामपाल, हिमांशु भाटिया, नीरज गोयल, नीरज माहेश्वरी, एसएस मेहता, यशपाल, वीके राघव, सुनील अत्री, पूनम , मनमोहन सिंह, रत्न चौहान, आकाश विश्नोई, दीपक गर्ग, सुरेंद्र लखड़वाल, जीवन जोशी, जसविन्दर सिंह, सुमति शर्मा, रविन्द्र कुमार, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष मियां चतर सिंह, इंदिरा चौहान, सुमन कौंडल, निशा ठाकुर व विनीता पुंडीर मौजूद रही।
Recent Comments