News portals-सबकी खबर (नाहन)
विश्व जैव विविधता दिवस के उपलक्ष्य में जिला सिरमौर के नाहन स्थित आदर्श विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों के बीच अंतर स्कूल भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने-अपने वक्तव्यों में पृथ्वी के तापमान में अनावश्यक वृद्धि के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, जनसंख्या वृद्धि पर भी चिंता व्यक्त की। जैव विविधता को बचाने में सहयोग देने का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम में वन अरण्यपाल नाहन सरिता कुमारी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुई।
इस अवसर पर पर्यावरण समिति के अध्यक्ष डा. सुरेश जोशी ने बताया कि स्थानीय एवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जैव विविधता पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में शहर और आसपास के 10 विद्यालयों के मेधावी विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें अरिहंत सीनियर सेकेंडरी स्कूल की रिया ने प्रथम, एवीएन स्कूल की दिक्षिका ने द्वितीय व डीएवी स्कूल की यशिका को तृतीय स्थान मिला। निर्णायक मंडल में डा. सलोनी, उपासना गुप्ता और रितु भारद्वाज शामिल थी।इस अवसर पर पर्यावरण जन जागृति के लिए एक चित्रकला प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। कार्यक्रम की मुख्यातिथि वन विभाग की मुख्य अरण्यपाल सरिता कुमारी, जबकि एवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य केके चंदोला बतौर अध्यक्ष शामिल हुए। वर्तमान में जैव विविधता पर छाए संकट पर विद्यार्थियों को जागृत करते हुए मुख्य वन अरण्यपाल सरिता कुमारी ने विद्यार्थियों को अपने-अपने स्तर पर जन जागृति फैलाने की अपील की। पर्यावरण समिति के अध्यक्ष और शिक्षाविद् डा. सुरेश जोशी ने पर्यावरण समिति के पिछले कार्यों और उपलब्धियों का जिक्र करते हुए सभी विद्यालयों के इको क्लब की प्रशंसा की। डा. सलोनी कौशल ने विद्यार्थियों को पोलिथीन और प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों और जल जंगल जमीन में इनसे होने वाले नुकसान से अवगत करवाया। इस अवसर पर गत दिनों समिति के ऑनलाइन संपन्न हुए विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को भी आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।
Recent Comments