News Portals-सबकी खबर (नाहन )
प्रदेश सरकार के दो वर्ष का कार्याकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी नितियों व उपलब्धियों का प्रचार प्रसार सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा फोक मीडिया कार्यक्रमों के माध्यम से आज विकास खण्ड पांवटा साहिब के ग्राम पंचायत पलहोड़ी व ग्राम पंचायत पातलियों में किया गया।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से अनुमोदित दल चूडेश्वर कलामंच के कलाकारों ने सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के अतंर्गत हिमाचल प्रदेश के 18 से 45 आयु वर्ग के युवाओं को अपना स्वरोजगार चलाने के लिए 50 लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिसमें युवकों को 25 प्रतिशत का अनुदान व महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत का अनुदान भी दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में गीत संगीत से लोगों का मनोरजंन करते हुए समुह गीत के माध्यम से मुख्यमंत्री आवास योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना व हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना की जानकारी दी तथा युवाओं को नशे से दूर रहने व जिला सिरमौर को पॉलीथीन मुक्त बनाने का संदेश भी दिया।
विकास खण्ड शिलाई मंे लोक सांस्कृतिक कलामंच के कलाकारों ने ग्राम पंचायत कुहंट व क्यारी गुन्डाह तथा विकासखण्ड संगडाह की ग्राम पंचायत गवाही व सैरतन्दुला मंे नितिका कलामंच के कलाकारों ने नुक्कड नाट्क व समूह गीत के माध्यम से हिम केयर योजना व सहारा योजना तथा मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष, स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया।
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पातलियां प्रधान दाता राम, पंचायत सचिव रविन्द्र कुमार, ग्राम पंचायत कुहंट के प्रधान टीका राम, ग्राम पंचायत गवाही के प्रधान मोहित शर्मा, ग्राम पंचायत सैरतन्दुला के प्रधान तपेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत पलहोड़ी की वार्ड सदस्य प्रकाशों देवी, ग्राम रोजगार सेवक राकेश, आंगवाड़ी कार्यकर्ता परमजीत कौर सहित स्थानीय लोग भी उपस्थित थे
Recent Comments