News portals-सबकी खबर (शिमला ) हरोली के कांगड़ मैदान में आभार उत्सव के दौरान उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि प्रदेश की संस्कृति के संरक्षण व संवद्र्धन के लिए कांग्रेस सरकार काम करेगी। प्रदेश के सांस्कृतिक विकास को प्रमुखता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में परंपरागत मेलों व त्योहारों को उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऊना में जिला स्तरीय ऊना महोत्सव फिर से शुरू होगा, जबकि हरोली में भी तीन दिवसीय हरोली महोत्सव कांगड़ के इसी मैदान में आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ऊना व हरोली महोत्सवों को बंद कर दिया था, जबकि कांग्रेस सरकार बनने के बाद इन महोत्सवों को फिर से शुरू किया जाएगा।मुकेश अग्रिहोत्री ने हरोली की जनता के साथ उनका 25 वर्ष का नाता है। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि क्षेत्र के हर व्यक्ति की समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके पास जलशक्ति विभाग है, ऐसे में अगले पांच वर्षों में किसी भी घर में पेयजल की समस्या नहीं रहेगी। हर घर को नल से जल उपलब्ध करवाया जाएगा।
Recent Comments