News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब ) पांवटा साहिब उपमंडल की पड़दूणी व रामपुर-भारापुर पंचायतों के लोगों द्वारा यहां से Gujjar Community के करीब 50 परिवारों के Forest व Electricity Board की Government Land से अवैध कब्जे हटाए जाने के मुद्दे पर शुरू किया गया Protest आज 8th Day भी जारी रहा। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे AAP Leader Nathu Ram, पंचायत प्रतिनिधि सरोज देवी, गीता राम व रजनीश चौधरी तथा संघर्ष समिति अध्यक्ष अनिल आदि ने आरोप लगाया कि, करीब 200 बीघा जंगल, जल स्रोतों व फसलों को नुक्सान पंहुचा रहे मुस्लिम गुर्जर समुदाय के लोगों को इस्लामिक तालीम देने के लिए रात को उत्तराखंड, UP व दिल्ली आदि से संदिग्ध लोग भी आते हैं, जिससे उन्हें डर लगने लगा है। 1 प्रदर्शनकारी ने तो गत 14 अगस्त को यहां पाकिस्तान समर्थक नारे लगने के भी आरोप लगाए, हालांकि साक्ष्य न होने से इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती। उधर Forest Dipartment के RO राजेन्द्र सिंह के अनुसार वन विभाग द्वारा 1975 में Electricity Board को दी गई जमीन पर अधिकतर अवैध कब्जे किए हुए हैं और उच्च अधिकारियों को आगामी कार्यवाही के लिए लिखा गया है।
Recent Comments