News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब ) उपमंडल पांवटा साहिब में भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय मंडल कार्यसमिति की बैठक लोक निर्माण विश्रामगृह में मंडल उपाध्यक्ष सोमनाथ चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में वर्तमान विधायक सुखराम चौधरी उपस्थिति रहे । बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं को डिजिटल तकनीक के माध्यम से जोड़ा जाएगा। मंडल स्तर पर विस्तारक योजना चलाई जाएगी । जिसमे मंडल अध्यक्ष व विधायक सुखराम चौधरी विस्तारको की सूची तैयार करेंगे । जिला व मंडल में सहित प्रत्येक ग्राम केंद्र पर एक एक विस्तारक रहेगा, अभियान का शुभारंभ 10 मार्च से किया जाएगा और जिला, मंडल, मोर्चा के कार्यकर्ताओं का सत्यापन किया जाएगा । 5 मार्च को भाजपा मंडल पाँवटा साहिब का परीक्षण वर्ग किया जाएगा ।
बैठक के दौरान स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया तथा सरकार की जनविरोधी नीतियों पर खूब खरी खोटी सुनाई है। सुखराम चौधरी ने प्रदेश की सुखविंदर सिंह सरकार पर जहां दर्जनों आरोप लगाए वही प्रदेश सरकार को जनविरोधी सरकार करार दिया है।इस बैठक में मंडल महामंत्री हितेंद्र कुमार, देवराज चौहान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र चौधरी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्षा शिवानी वर्मा, सुरेखा चौधरी, रमेश तोमर, श्रवण कुमार, पवन चौधरी, रोहित चौधरी, चरणजीत चौधरी, आरिफ अली, शमशाद अली, रमेश चंद्र, विनोद कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे |
Recent Comments