न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने बुधवार को ग्राम पंचायत जामना के अंर्तगत आने वाला गांव रागुवा में 4.5 लाख रु की लागत से निर्मित आंगनवाड़ी के नवनिर्मित भवन का उद्धघाटन किया ।
इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए बलदेव तोमर ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में शिलाई क्षेत्र के लिए करोड़ों रूपये की विकासात्मक परियोजनाऐं स्वीकृत की गई है जिनको धरातल पर उतारने के लिए कार्य युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं । उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा अपने गत दिनों शिलाई प्रवास के दौरान जो घोषणाऐं की थी उन सभी को पूरा कर दिया गया है । उन्होंने कहा मुख्यमन्त्री ने जाखना में साईस की कक्षा शुरू करने की घोषणा की थी जिसे हाल ही में प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे है।
इसके अतिरिक्त शिलाई में जूडिशियल मेजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की न्यायिक अदालत खोली गई है जोकि शिलाई निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है ।
उन्होने कहा कि इससे पहले शिलाई क्षेत्र के लोगों को अदालती मामलों के लिए पांवटा जाना पड़ता था और शिलाई में जूडिशियल कोर्ट खुलने से लोगों की समय व धन की बचत हुई है । उन्होंने कहा आने वाले समय में मस्तभोज क्षेत्र के लिए अनेको विकास के कार्य किए जाएगे। बलदेव तोमर ने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूल के बच्चो को वर्दी, बेग के साथ अब पानी की बोतल देने का भी प्रावधान किया है ।
इस दौरान बेटी है अनमोल योजना के तहत 7 बच्चियों को एफ डी वितरण सहित बच्चियों के नाम से पौधा रोपण भी किया गया । इस मौके पर सामुदायक भवन राँगुवा को 2 लाख रु को घोषणा की गई ।
इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष सूरत चौहान, सिडिपियो रूपेश तोमर, प्रधान ग्रामपंचायत जामना विनकेश, भाजपा व्यापार प्रखोष्ट अध्यक्ष हिरदा राम पुण्डीर, सूंदर सिंह, खतरी राम शर्मा, अमर सिंह सहित आशा वर्कर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Recent Comments