बेहतर उपचार न मिलने पर कर सकेंगे शिकायत
News portals-सबकी खबर (शिमला)
आईजीएमसी प्रशासन की ओर से 78768-34207 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। यह साइकेट्रिकजारी हेल्पलाइन नंबर दिमागी बीमारी से जूझ रहे कोविड मरीजों के लिए जारी किया गया है। अब कोविड वार्ड में भर्ती मरीज सातों दिन 24 घंटे कभी भी इस नंबर पर फोन कर अपनी मानसिक बीमारी के बारे में बात कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि किसी भी व्यक्ति को कोविड हो जाने पर उसे दिमागी तौर पर भी कई तरह की बीमारियों से होकर गुजरना पड़ता है। इससे मरीज में बीमारी से लड़ने की इच्छाशक्ति कम हो जाती है।
ऐसे में कोविड की बीमारी मरीज पर लगातार हावी होती रहती है। ऐसे भी कई मरीज हैं, जो कोविड होने के बाद डिपरेशन में चले जाते हैं। वे किसी से बात नहीं करते और न ही किसी के साथ अपनी दिक्कत बताते हैं। ऐसे में कई बार ऐसे मरीज आत्महत्या भी कर लेते हैं। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में यह व्यवस्था शुरू की गई है। इस तरह मरीजों के दिमाग में आने वाले किसी भी बुरे ख्याल का आसानी से उपचार मिल जाएगा।आईजीएमसी के प्रधानाचार्य डा. रजनीश पठानिया का कहना है कि कोविड मरीजों के लिए साइकेट्रिक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य नंबर भी जारी किए गए हैं, जहां पर वे अपनी समस्या बता सकते हैं।
आईजीएमसी अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से अन्य नंबर भी लगाए गए हैं, ये नंबर कोविड वार्ड, आइसोलेशन वार्ड के अंदर और बाहर लगाए गए हैं। इसमें अस्पताल के एमएस, कोविड के नोडल अधिकारी, वार्ड इंचार्ज, आईजीएमसी के प्रधानाचार्य के नंबर लगाए गए हैं। अगर किसी भी मरीज को ऐसा लग रहा है कि उन्हें उपचार नहीं मिल रहा है या डाक्टर उन्हें नहीं देख रहे हैं, तो वे इन नंबरों पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, ताकि उन्हें बेहतर उपचार मुहैया हो सके।
Recent Comments