न्यूज पोर्टल्स: सबकी ख़बर
स्वतंत्रता दिवस पर नशे के खिलाफ संवाद कार्यक्रम में बतौर समन्वयक निस्वार्थ भावना से कार्य करने पर युवा पत्रकार संजय कंवर को सम्मानित किया गया है। इस सम्मान से गिरिपार क्षेत्र में काफी उत्साह है। होनहार युवा ने पत्रकारिता के साथ समाज व जनसेवा का भी मन मे संकल्प उठाया है। इसी कड़ी में गिरिपार के शिलाई क्षेत्र की दुर्गम ग्राम पंचायत ठोंठा जाखल में 27 अगस्त को नशे के खिलाफ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिससे देश, प्रदेश व शहर से गाँव तक की युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में जाने से बचाया जा सकें। हालांकि, इस मुहिम व युवा पत्रकार को सम्मानित करने पर कुछ लोग कश्मकश व परेशान भी नजर आ रहे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर ही हास्यपद सवाल उठाने के प्रयास तक करते रहे हैं।
शनिवार को न्यूज पोर्टल्स कार्यालय में पत्रकार संजय कंवर से खास बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के साथ समाज की बेहतरी के लिए भी कुछ न कुछ करना जरूरी है। इससे कोई फर्क नही पड़ता की हमारे कार्य को लेकर किस की क्या क्या राय है। सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना है। जो खुद जैसा होगा, दूसरे के बारे में भी ठीक वैसी राय रखेगा।
एक सवाल के जवाब में संजय कंवर ने कहा कि इंसान सकारात्मक हो तो सकारात्मक सोच रखेगा। वर्ना जैसे संस्कार व संगत मिलेंगे इंसान वैसी ही बात व बर्ताव भी करेगा। केवल नकारा ही नकारात्मक सोच व प्रचार करेंगे। बेवजह विरोध व दुष्प्रचार से तो जनसेवा के काम को करने का उत्साह दुगना ही हो जाता है। जनसेवा व समाज सेवा का मन में संकल्प है। इसके लिए ही ये रास्ता बेहतर लगा है। युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए ये मुहिम जारी है। मेरा ये ही जवाब है कि…
* वही है अपनी रिन्धी वही वाइज की फरमाइश है, बुरी कोई भी आदत हो ब-आसानी नही जाती।*
संवाद कार्यक्रम में एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा दूर दराज गाँव मे जाकर जन समस्याएं भी सुनते है। मौके पर ही कई समस्याओं का निपटारा भी किया जाता है।
संवाद कार्यक्रम के समन्वयक संजय कंवर ने बताया की इस मुहिम के तहत 27 अगस्त को गिरिपार क्षेत्र के दुर्गम पंचायत ठोंठा जाखल के बाईला गांव में संवाद कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया की बढ़ते नशे को देखते हुए नशे के खिलाफ एक जन जागरण अभियान शुरू किया है। इस संवाद कार्यक्रम के दौरान पंचायतों में जाकर पंचायत प्रतिनिधि, युवा मंडल, महिला मंडल, वरिष्ठ नागरिक समिति आदि के साथ बैठक कर नशे के खिलाफ जागरूक किया जाता रहा है। कार्यक्रम में सभी से इसके बारे में चर्चा कर सुझाव भी लिये जायेंगे। उन्होंने बताया की इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनी जायेगी। मौके पर ही अधिकतर समस्याओं का निपटारा किया जायेगा। ।
Recent Comments