सीवरेज की टूटी पाइप से बाजार में फैली बदबू
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
बस अड्डा बाजार संगड़ाह में मौजूद सार्वजनिक शौचालय की सीवरेज की पाइप की लीकेज पंचायत द्वारा पिछले एक माह से ठीक न करवाए जाने के चलते आसपास के दुकानदार बदबू परेशान है। स्थानीय दुकानदारों द्वारा हालांकि कईं बार इस बारे पंचायत प्रतिनिधियों से बात की जा चुकी है, मगर इसके बावजूद इसे ठीक नहीं किया जा सका।
जानकारी के अनुसार सिवरेज की प्लास्टिक की पाइप की मुरम्मत पर मात्र दो हजार के करीब खर्चा आएगा। पंचायत करीब चार लाख की लागत से उक्त शौचालय का निर्माण किया गया था। इसके बार-बार इसका सैप्टिक टैंक ओवरफ्लो होने के चलते इसे जिस प्लास्टिक की पाइप से अतिरिक्त टैंक से जोड़ा गया है, जिसका जोइंट टूट गया है।
पंचायत प्रधान आशा देवी तथा सचिव दीपराम शर्मा ने कहा कि, पंचायत की अगली बैठक में इस पाइप की मुरम्मत के लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा तथा इसे ठीक किया जाएगा।
Recent Comments