News portals-सबकी खबर (शिमला ) लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि लोक निर्माण विभाग अब जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगा। भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को आमतौर पर सबसे भ्रष्ट विभाग माना जाता है, लेकिन अब वह इसकी दशा सुधारने पर काम करेंगे। लोक निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के तमाम लंबित प्रोजेक्ट के बारे में 23 जनवरी को उन्होंने एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रदेश भर के अधिकारियों को बुलाया गया है। ये अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की बात रखेंगे। इसके बाद विभाग को गति देने के लिए प्लान तैयार किया जाएगा।उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग का संबंध ग्रामीण इलाकों तक है, लेकिन यहां काम करने के लिए बजट की जरूरत है। राजस्व की पूर्ति कहां से की जा सकती है। इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में विधायकों को शिकायत का अवसर नहीं दिया जाएगा। विधायक प्राथमिकता में जो कार्य उनके पास आएंगे, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग में कार्य विधायकों की सहमति से ही पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के सचिव को आदेश दे दिए हैं कि वह बजट के लिए इंतजाम करें।
Recent Comments