लोक निर्माण विभाग ने मिट्टी डालकर की फिसलन को कम करने की कोशिश
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
बर्फ से बंद हुई लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह की चारों मुख्य सड़कों पर लोक निर्माण विभाग द्वारा 8 जेसीबी मशीनों की मदद से यातायात व्यवस्था बहाल की जा चुकी है। गुरुवार सुबह भारी हिमपात से जगह जगह फंसी दर्जनों गाड़ियां शनिवार को अपने अपने गंतव्य की और निकल गई। विभाग ने संगड़ाह-राजगढ़ व नौहराधार-हरिपुरधार मार्ग पर जहां शुक्रवार शाम यातायात बहाल हो चुका था, वहीं संगड़ाह-चौपाल व संगड़ाह-गत्तधार पर भी बसें चल पड़ी है।
कईं स्थानों पर ज्यादा बर्फ पाला जमने से सख्त होने के चलते सड़कें फिसलन भरी हो गई है। लोक निर्माण विभाग अब सड़कों पर मिट्टी डालने के कार्य मे जुट गया है। गुरुवार को सड़क पर फिसलन होने के चलते हरिपुरधार में जहां दो गाड़ियां टकराई, वहीं बलायनधार में एक ट्रक सड़क से बाहर जा लुढ़का। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग रतन शर्मा ने बताया कि, संगडाह मंडल की सभी सडकों से बर्फ हटाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि, सड़कों पर जहां पाला जमा हुआ है, वहीं मिट्टी डाली जा रही है।
Recent Comments