News portals-सबकी खबर (कांगड़ा )
हिमाचल सीमा से सटे नंगलभूर में पंजाब पुलिस ने भुक्की (चूरा पोस्त) की खेप पकड़ी है। पंजाब पुलिस ने एक ट्रक से 247 किलोग्राम भुक्की बरामद की है। पुलिस ने ट्रक में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी है। पंजाब पुलिस के डीएसपी राजेंद्र मन्हास ने मामले की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना नंगलभूर की टीम ने ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक ट्रक की तलाशी ली तो इसमें 247 किलोग्राम भुक्की की खेप मिली।
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दसूया एरिया से संबंध रखने वाले नशे के तस्कर एक ट्रक में भुक्की लेकर पठानकोट से दसूया की ओर जा रहे हैं। इस पर पुलिस पूरी योजना बनाकर नाके पर हर वाहनों की जांच कर रही थी।
इस दौरान ट्रक (पीबी 11 बीएफ-8037) पठानकोट की तरफ से आया। ट्रक में चालक सहित कुल तीन लोग सवार थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान लखविंद्र सिंह उर्फ लखा पुत्र करतार सिंह, दलजीत सिंह उर्फ लाली पुत्र लखविंद्र सिंह निवासी राजपुर थाना दसुया और ट्रक चालक राजकुमार उर्फ राजू पुत्र गुरमीत लाल निवासी टांडा उड़मंड पंजाब के रूप में हुई है।
पुलिस ने पकड़ी गई भुक्की की खेप और ट्रक को कब्जे में लेकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना नंगलभूर में मामला दर्ज किया है। तीनों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Recent Comments