News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
पांवटा क्षेत्र में यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। पांवटा, माजरा और पुुरुवाला पुलिस थाने की टीमों ने 92 चालान किए हैं। वाहन संचालकों से करीब 4400 जुर्माना राशि वसूली गई है।
पांवटा थाने की पुलिस टीम ने कुल 67 चालान किए और 1100 रुपये जुर्माना राशि वसूली। पुलिस टीम ने वाहन चलाने के दौरान मोबाइल इस्तेमाल करने वालों, बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, बिना डीएल, खतरनाक तेज ड्राइविंग और अतिरिक्त पैसेंजर समेत नियमों को तोड़ने वालों के चालान किए। वहीं, माजरा थाने की पुलिस टीम ने 13 चालान और 1700 रुपये जुर्माना राशि वसूली। कोटपा के तहत 100 रुपये जुर्माना एक व्यक्ति से वसूला गया।
जबकि, पुरुवाला थाने की पुलिस टीम ने कुल 12 चालान कर 2900 रुपये जुर्माना राशि वसूली। पुलिस एक्ट के तहत एक मामले में 500 रुपये जुर्माना किया। उधर, डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने कहा कि यातायात नियमों को तोड़ने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। पांवटा और आसपास के क्षेत्रों में अभियान जारी रहेगा। तीनों पुलिस थानों की टीमों ने कुल 92 चालान कर 4400 रुपये जुर्माना वसूला है। करीब 64 मामले अदालत में भेज दिए हैं।
Recent Comments