न्यूज पोर्टल्स: सबकी खबर
माजरा के पुरुवाला में अवैध नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद हुई है। जो संभवत पूरे प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी नशीली खेप में से एक मानी जा रही है। नशीली दवाओं की खेप को गिनने में संयुक्त टीम को काफी समय लगा पुरुवाला में बंद पड़े एक स्टोर में पिछले रास्ते से संयुक्त टीम ने प्रवेश किया। स्टोर के भीतर करीब 47000 के आसपास नशीले कैप्सूल तथा लगभग 9500 नशीली दवा की शीशा पकड़ी गई है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर संयुक्त टीम जांच में जुट गई है। इस दवा मामले संदिग्ध कंपनी पर कार्यवाही के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जिस कंपनी पर संदेह है, उसका प्रबंधन कार्यवाही के बाद फरार बताया जा रहा है।
बता दें, कि विगत वीरवार को स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल की संयुक्त टीम ने पुरुवाला में एक दवा इकाई के रिकॉर्ड को खंगाला था। सभी रिकॉर्ड करने के बाद पुरुवाला एनएच के किनारे एक दवा स्टोर पर छापा मारा।भारी मात्रा में नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा। इस दौरान असिस्टेंट ड्रग्स कंट्रोलर ना निशांत सरीन व डीएसपी पांवटा सोमदत्त भी मौजूद रहे। शुक्रवार को एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने भी पुरुवाला पहुंच कर, स्टोर व दवा कंपनी का निरीक्षण किया।
उधर, एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Recent Comments