कईं दिन बाद हुआ पच्छाद लौटे उक्त शख्स टेस्ट पोजीटिव पाया गया
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला सिरमौर के पच्छाद क्षेत्र का एक 40 वर्षीय शख्स के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उसे अपनी गाड़ी में लाने वाले ददाहू के चालक विकास को प्रशासन ने क्वारेंटीन कर लिया है। पुलिस व प्रशासन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ददाहू के उक्त चालक द्वारा डीएम सिरमौर की अनुमति के बाद दिल्ली से कार एचपी 18-7300 में पच्छाद के उक्त शख्स को लाया गया था।
कालाअंब बैरियर पर चैकअप के बाद इन्हें होम क्वारंटाइन किया गया था। दिल्ली से आए शख्स के रविवार को कोरोनावायरस संक्रामित पाए जाने के बाद अब ददाहू वासियों को इस बात को चिंता में है कि, उक्त चालक कईं लोगों के संपर्क में आ चुका है। दिल्ली से लौटा शख्स चार दिन पहले एक अन्य वाहन में कोविड टैस्ट करवाने सराहां अस्पताल गया था, जिसकी 20 जून को रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। संक्रमित व्यक्ति को लाने वाले टैक्सी चालकों की काॅन्टैक्ट हिस्ट्री में काफी लोग हो सकते हैं, जिनकी सैंपलिंग करने की जरूरत पड़ सकती है।
तहसीलदार ददाहू रमन ठाकुर ने बताया कि, दिल्ली से उक्त शख्स को लाने वाले चालक को उनके परिवार के चारों सदस्यों के साथ होम क्वारेंटीन किया गया है। उन्होंने कहा कि, कल चारों सदस्यों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन सैंपल के लिए भेजा जाएगा।
Recent Comments