मात्र एक महीने में ही उखड़ गई सड़क
News portals-सबकी खबर (पच्छाद)
जिला सिरमौर की पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की करीब आधा दर्जन पंचायतों को लाभान्वित करने वाली मंडीघाट-सुल्तानपुर सड़क की टारिंग मात्र एक महीने में ही उखड़ गई है।वीरवार को सड़क पर एकत्रित होकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री, मुख्य अभियंता समेत लोनिवि के अधिकारियों को भेजी है।
सड़क की टारिंग में इस्तेमाल की गई सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि करीब 35 से 40 वर्ष के बाद इस सड़क को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में डाला गया था।जब सड़क बनी तो लगातार इस सड़क के निर्माण कार्य में लगाई गई सामग्री को लेकर प्रश्न उठते रहे। बागपशोग पंचायत के प्रधान प्रकाश भाटिया और हिमाचल प्रदेश संयुक्त व्यापार संगठन के जिला महासचिव राकेश शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विभाग को चेतावनी दी कि यदि सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता में सुधार नहीं किया गया और पहले चरण में बनी सड़क को पुन: पक्का नहीं किया गया तो वे विभाग के दफ्तरों का घेराव करने के लिए विवश हो जाएंगे।
गौरतलब है कि इस सड़क से बाग पशोग, सिरमौर मंदिर, डिलमन, नैना टिक्कर, लाल टिक्कर, धरोटी और शीनाघाट पंचायतें लाभान्वित होती है। बाग पशोग पंचायत प्रधान प्रकाश भाटिया, हिमाचल प्रदेश संयुक्त व्यापार संगठन के जिला महासचिव राकेश दत्त शर्मा, समाज सेवक माया दत्त शर्मा, घनश्याम, संजय दत्त, तारा दत्त, देवदत्त, विवेक शर्मा पवन शर्मा, संदीप शर्मा, ओम दत्त, हितेश शर्मा, सत्यदेव और प्रवेश कुमार ने बताया कि इस सड़क के निर्माण कार्य में लगातार अनियमितताएं बरती जा रही हैं। इसमें से 80 फीसदी टारिंग उखड़ गई है। कुछ स्थानों पर टाइलें लगाई गई थी, वह भी उखड़ रही है। उधर, लोनिवि के सहायक अभियंता अभय सिंह चौहान ने बताया कि मौके का दौरा किया गया है। सड़क में लगी सामग्री के सैंपल भी लिए गए हैं।
Recent Comments