News portals सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश में नोवी से 12वीं कक्षा की सात सितंबर से शुरू होने वाली फर्स्ट टर्म परीक्षाओं में 28 अगस्त तक पढ़ाए सिलेबस से ही सवाल पूछे जाएंगे।बुधवार को परीक्षाओं के आयोजन को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी हो गए हैं। समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय ने स्कूल प्रिंसिपलों को इन निर्देशों के तहत ही ऑनलाइन परीक्षाएं करवाने को कहा है। 7 से 13 सितंबर तक ऑनलाइन परीक्षाओं की डेटशीट बीते दिनों जारी हो गई है। गूगल मीट से परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों पर शिक्षक नजर रखेंगे।
स्मार्ट फोन से वंचित और मोबाइल फोन के कमजोर सिग्नल से जूझने वाले विद्यार्थियों को शिक्षक घरों में जाकर प्रश्नपत्र उपलब्ध करवाएंगे। 17 सितंबर तक अभिभावकों को आंसरशीट की हार्ड कापी स्कूलों में पहुंचानी होगी। नजदीकी शिक्षक को भी आंसरशीट दी जा सकेगी। 18 से 26 सितंबर तक आंसरशीट की जांच पूरी कर परीक्षा परिणाम तैयार किया जाएगा।
इसमें दो घंटे की ऑनलाइन परीक्षा के लिए सुबह 11 बजे प्रश्नपत्र हर घर पाठशाला वेबसाइट पर अपलोड होगा। प्रश्न लिखने के लिए विद्यार्थियों को आधे घंटे का समय मिलेगा। साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक परीक्षा होगी।डेढ़ बजे परीक्षा पूरी करने के बाद अंसरशीट की फोटो लेकर उसे व्हाट्सअप के माध्यम से संबंधित शिक्षक को भेजना होगा। हर विषय की परीक्षा 50 अंकों की होगी। 29 अगस्त से 6 सितंबर तक पुराने सिलेबस की रिवीजन करवाई जाएगी। इस दौरान नया ई-कंटेंट विद्यार्थियों को नहीं भेजा जाएगा।घर बैठे परीक्षा में नकल न हो, इसके लिए अभिभावकों को ही निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Recent Comments