News portals-सबकी खबर(शिमला)
सैनेटाइजर और मास्क की कालाबाजारी की आशंका के चलते सरकार ने हिमाचल में ताबड़तोड़ छापे मारे हैं। बुधवार और गुरुवार को दिन में अफसरों ने कारोबारियों से स्टोर और दवा दुकानों में छापे मारे। इसमें अफसरों ने दुकानदारों को रेट लिस्ट और निर्धारित रेट पर मास्क और सैनेटाइजर बेचने के निर्देश दिए। सैनेटाइजर में मिलावट की आशंका के चलते सैंपल भी जुटाए गए हैं।
छापा मारने के लिए सरकार ने स्वास्थ्य, पुलिस और खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाई है। यह टीम जगह जगह दुकानों में छापे मार रही है। बुधवार को टीम ने 175 छापे मारे, जबकि गुरुवार को भी करीब 200 छापे मारे गए। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने टीम को निर्देश दिए हैं कि वह ऐसे कारोबारियों पर नजर रखे जो कालाबाजारी कर रहे हों। ऐसे लोगों के खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई की जाए। सरकार ने कालाबाजारी करने वाले कारोबारियों के खिलाफ जेल तक का प्रावधान किया है।
Recent Comments