News portals-सबकी खबर (शिमला)
जिला शिमला में फिर से बारिश न हवाओं ने ठंड का प्रकोप बढा दिया है। बुधवार को दोपहर बाद जिला के अधिकतर स्थानों पर बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश से शिमला के तापमान में फिर से गिरावट आई है। मौसम विभाग की मानें तो जिला शिमला में गुरुवार को भी मौसम खराब बना रहेगा।
इस दौरान कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ भारी बारिश व ओलावृष्टि होगी। इसके लिए विभाग द्वारा ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के पूर्वानुमान के तहत राज्य में 15 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा। 16 मार्च को जिला में मौसम साफ रहेगा, जबकि 17 मार्च को फिर से बारिश व ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की जा रही है। जिला शिमला में दिन की शुरूआत धूप खिलने के साथ हुई थी, मगर 11 बजे के करीब आसमान में काले बादल घिरने शुरू हो गए थे।
दोपहर बाद आसमान में घनघोर काले बादलों ने डेरा डाल दिया था। इस दौरान शिमला में बारिश का सिलसिला भी शुरू हो गया। जिला में करीब आधे घंटे तक बारिश होती रही। बारिश होने और सर्द हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट आई है। अधिकतम तापामन में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। शिमला के अधिकतम तापमान के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है।
शिमला का न्यूनतम तापमान लुढ़ककर पांच डिग्री से नीचे आ गया है। कुफरी का पारा लुढ़ककर 1.3 डिग्री तक पहुंच गया है, जिसमें बीते मंगलवार के मुकाबले दो डिग्री तक की गिरावट आई है। तापमान में गिरावट आने से जिला में सुबह व शाम के समय ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।
Recent Comments