News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल में मौसम विभाग ने प्रदेश के जिला शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, सिरमौर, चंबा, किन्नौर और लाहुल स्पीति में 11 व 12 अप्रैल को फिर से बारिश का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग द्वारा राज्य के इन क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होगी। 13 व 14 अप्रैल को पहाड़ों पर भी मौसम साफ बना रहेगा, जबकि मैदानी इलाकों में विभाग द्वारा 14 अप्रैल तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है। प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में गुरुवार को मौसम साफ बना रहा। हालांकि इस दौरान राज्य के कुछ स्थानों के तापमान में बुधवार के मुकाबले गिरावट आई है। चंबा के अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा दो डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है।
ऊना व कल्पा में एक-एक डिग्री तक पारा लुढ़का है। ऊना का पारा 34 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया है। वहीं, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और सुंदनरगर में भी दिन के समय गर्मी जमकर पसीने छुड़ा रही है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि पहाडों पर 11 व 12 अप्रैल को फिर से बारिश होगी। जबकि मैदानी इलाकों में 14 अप्रैल तक मौसम साफ बना रहेगा।
कहां, कितना तापमान
जिला अधिकतम न्यूनतम
शिमला 21.04 10.5
सुंदरनगर 29.1 11.6
भुंतर 26.1 10.6
कल्पा 13.2 1.4
धर्मशाला —- 10.8
ऊना 34.4 14.0
नाहन 28.9 15.9
सोलन 29.2 9.6
कांगड़ा 29.7 13.5
बिलासपुर 31.0 14.5
हमीरपुर 29.7 10.5
चंबा 26.7 9.9
डलहौजी 14.4 8.6
केलांग 5.7 -2.2
Recent Comments