News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश में अधिकाशं स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हुई है। इसके अलावा केलांग में बर्फबारी भी रिकार्ड की गई है। यहां पर तीन सेंटीमीटर ताजा हिमापत दर्ज किया गया है।
न्यूनतम तापमान में कोई भी खासा परिर्वतन नहीं हुआ है, जबकि अधिकतम तापमान भी दो से तीन डिग्री अधिक रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमना ने 20, 21, 22 को मौसम खराब बताया है। आने वाले दिनों में राज्य में तापमान में कमी आएगी।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटों से केलांग में तीन और हंसा में दो सेमी बर्फबारी दर्ज की गई है। सबसे कम न्यूनतम तापमान केलांग में 0.1 डिग्री दर्ज किया गया है, जबकि सबसे ज्यादा तापमान 37.3 डिग्री दर्ज किया गया है।
जानिए 24 घंटे में कहां कितनी हुई बारिश
भरमौर में 16 मिमी, डलहौजी 14, उदयपुर में 13, सुजानपुर टिहरा 12, कोठी 11, केलांग और बलद्वाड़ा में 10-10, मनाली 9, जोगिंद्रनगर, बिजही, शिमला में 8-8, मैहरे,भुंतर में 7-7, करसोग, नगरोटा, कोटखाई, मंडी, टिडर, कंडाघाट, बैजनाथ, राजगढ़, गगल, सरकाघाट, नारकंडा और धर्मशाला मेें 6-6 मिमी बारिश हुई है।
Recent Comments