News Portals- सबकी खबर (शिमला)
जिला शिमला में अगले सप्ताह के दौरान मौसम फिर से करवट लेगा। विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के तहत जिला शिमला में 11 दिसंबर से बारिश व बर्फव्बारी होगी। विभाग ने जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश होने और पहाड़ों पर फिर से बर्फबारी होने की संभावना जताई है। जिला शिमला में गुरुवार को मौसम साफ बना रहा। हालांकि जिला के अधिकतर क्षेत्रों में दिन के समय धूप खिली रही, मगर दोपहर बाद ठंडी हवा चलनी शुरू हो गई। ठंडी हवाओं के चलने से शिमला के तापमान में फिर से गिरावट आई है।
शिमला के अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट रिकॉर्ड की गई है। शिमला का पारा लुढ़क कर 16.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। शिमला के न्यूनतम तापमान में कोई उल्लेखनीय परिवर्तन नहीं आया है। जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में सुबह व शाम के समय ठंड का एहसास हो रहा है, मगर धूप खिलने से दिन के समय ठंड़ का प्रकोप काफी हद तक कम हुआ है। ऐसे में आगामी दिनों के दौरान बारिश व बर्फबारी होती है तो जिला शिमला फिर से शीतलहर की चपेट में आ सकता है।
Recent Comments