News portals-सबकी खबर (शिमला )
प्रदेश में बारिश व बर्फबारी का दौर फिर से शुरू हो गया है। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गुरुवार को बर्फबारी दर्ज की गई है। वहीं प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को लाहुल-स्पीति जिला के कोकसर में तीन इंच, खदराला में आठ, कोठी में सात, कुमारसैन, हंसा, कुफरी में सात सेंटीमीटर, गौंधला में चार और केलंग में तीन सेंटीमीटर बारिश व बर्फबारी दर्ज की गई है। रोहड़ू में 19, सलूणी में 13, चंबा में 11, डलहौजी में 10, बैजनाथ और जोगेंद्रनगर में नौ, धर्मशाला, कसौल और गग्गल में आठ, शिलारू में सात, पालमपुर में छह, नगरोटा सुरियां, करसोग और मनाली में पांच मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
उधर ,मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 24 जनवरी तक मौसम के खराब रहने का अनुमान है। इस दौरान प्रदेश में बारिश, बर्फबारी का सिलसिला चलता रहेगा। प्रदेश में 22 और 23 जनवरी को बारिश व बर्फबारी को लेकर यलो अलर्ट है।
Recent Comments