News portals-सबकी खबर (शिमला ) हिमाचल प्रदेश में शनिवार सुबह और शुक्रवार रात को हुई भारी बारिश के कारण प्रदेश के नदी नाले उफान पर आ गए। वहीं प्रदेश में हादसों का दौर भी शुरू हो गया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को प्रदेश में दो लोगों की अलग अलग हादसों में मौत हुई है। मंडी में एक मौत डूबने के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है, तो वहीं दूसरी मौत चंबा जिला में ऊंचाई से गिरने के कारण हुई है। पांच लोग अलग-अलग हादसों में घायल हुए है। बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं कई क्षेत्रों में पेश आई है। इस कारण प्रदेशभर में 40 सडक़ें बंद हैं।
मंडी जिला में सबसे ज्यादा 28 सडक़ें बंद हैं। इसके अलावा चंबा में दो, हमीरपुर और कांगड़ा में एक एक सडक़ बंद है। तीन सडक़ें कुल्लू, 2-2 सडक़ें सोलन और सिरमौर और एक सडक़ शिमला जिला में बंद है। प्रदेश में बारिश के कारण बिजली आपूर्ति भी कई क्षेत्रों में बंद हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश भर में कुल 93 ट्रांसफार्मर बंद है। इनमें 68 ट्रांसफार्मर चंबा और 25 ट्रांसफार्मर मंडी जिला में बंद हैं। वल्र्ड हेरिटेज रेलवे ट्रैक कालका-शिमला पर कोटी, जाबली, सनवारा, धर्मपुर में लैंडस्लाइड हो गया। इससे दोपहर तक की सभी ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं। उधर, कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर भी जगह-जगह लैंडस्लाइड हुआ। पंडोह में एनएच डेढ़ घंटा बंद रहा। भारी बारिश के कारण राजगढ़-नाहन सडक़ पर नेहर बाग के पास पंजाब रोडवेज की बस हवा में लटक गई। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित रहे।
Recent Comments