News portals-सबकी खबर (शिमला) जिला सिरमौर में तो बारिश ने नया रिकार्ड बना दिया है और मानसून सीजन में अब तक बारिश का ग्राफ 400 मिलीमीटर के आंकड़े को पार कर गया है। जानकारी के अनुसार मानसून सीजन की इस अवधि तक जिला सिरमौर में सामान्य बारिश का आंकड़ा 259.3 मिमी रहता है, जबकि इस बार आठ जुलाई तक बारिश का आंकड़ा 404.5 मिमी तक जा पहुंचा है, जो कि औसत से 56 प्रतिशत ज्यादा है। प्रदेश भर में मानसून सीजन में अब तक 168.1 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है और यह आंकड़ा सामान्य 152.6 मिमी से दस फीसदी अधिक है। सोलन और मंडी में भी जमकर बारिश हो रही है और इन दोनों जिला में बारिश का आंकड़ा तीन सौ मिमी के पार पहुंच गया है।
सोलन में बारिश का ग्राफ 374.2 मिमी को छू गया है, जो कि औसत 207.5 मिमी की तुलना में 80 फीसदी अधिक है। मंडी में बारिश का ग्राफ 335.7 मिमी तक जा पहुंचा है, जो औसत 25.5 मिमी से 34 प्रतिशत अधिक है। बिलासपुर में 216.5 मिमी औसत से 32 प्रतिशत अधिक, हमीरपुर में 235.6 मिमी सामान्य से 26 प्रतिशत ज्यादा, जिला शिमला में 221.7 मिमी औसत से 44 फीसदी अधिक, ऊना में 186 मिमी सामान्य से पांच प्रतिशत अधिक बारिश मानसून सीजन में दर्ज की जा चुकी है। किन्नौर और कुल्लू में बारिश का आंकड़ा सामान्य के करीब ही रहा है।
Recent Comments