News portals -सबकी खबर (मनाली)
जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज बारिश के कारण जगह भू-स्खलन के चलते सडक़ों को नुकसान पहुंचा है। वहीं, बाहंग के पास ब्यास नदी का जलस्तर बढऩे पर्यटन और नागरिक उड्डयन का हेलिपैड क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, बाहंग में ही नदी के किनारे दुकानों और 30 से अधिक आवासीय भवनों को खाली करवा दिया गया है।
बाहंग में हाल ही में निर्मित अस्थायी पैदल पुल भी बह गया है। बता दें कि बाढ़ आने से बाहंग गांव को खतरा पैदा हो गया है। प्रशासन ने नदी के किनारे बने मकानों और दुकानों को खाली करवा दिया है। पर्यटन नगरी मनाली में लगातार हो रही भारी बारिश से ब्यास नदी में बाढ़ आ गई है।
नदी के किनारे बनाया गया रेस्तरां पहले वाली बाढ़ में थोड़ा बच गया था, लेकिन इस बार पूरी तरह तबाह कर दिया है। बाहंग निवासी डोला, संजीव, दुर्गा, रूप सिंह व खेम ने बताया कि एक दर्जन से अधिक दुकानें और घर खतरे में हैं। एसडीएम मनाली डा. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया ब्यास ने रौद्र रूप धारण किया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि नदी किनारे न जाएं।
Recent Comments