News portals- सबकी खबर (चंबा) हिमाचल प्रदेश में चंबा जिले के कास खंड मैहला के तहत आती ग्राम पंचायत धिमला के बकाणी नाले में बाढ़ आ गई है | बाढ़ आने से दो व्यक्ति और एक महिला बह गई। मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची |
यह घटना रविवार दोपहर की है नाले में जल बहुत अधिक है | प्राप्त सूचना के अनुसार इस घटना में गांव खोड़ी निवासी रोशन पुत्र मदाला, गांव धरेड़ी निवासी कोनाता देवी पत्नी टिटू और धरेड़ी निवासी सुरेंद्र पुत्र पृथी बह गए।
वही, नाले के समीप एक दुकान के बाहर एक व्यक्ति बैठा था जो नाले के पानी की चपेट में आ गया। साथ ही 2 ओर लोग पानी की चपेट में आ गए। जिला चंबा में देर रात से भारी बारिश का कहर जारी है | मौके पर मौजूद दमकल विभाग की ओर से रेस्क्यू की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं| इससे क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है |
मंगला के समीप नाले का जलस्तर बढ़ गया इस कारण चंबा जोत मार्ग करीब सवा घंटा बाधित रहा| उधर, बकाणी में यह दर्दनाक हादसा हुआ है जहां लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। एसडीएम चंबा अरूण कुमार का कहना है कि तीन लोगों के बहने की सूचना प्राप्त हुई है। भारी बारिश से प्रदेश में काफी नुक्सान हुआ है |
Recent Comments