News portals सबकी खबर
राजधानी दिल्ली कोरोना वायरस के जंग धीरे-धीरे जीतती दिख रही है। टेस्टिंग बढ़ने से केस जरूर रोज दो हजार से ज्यादा आ रहे हैं, लेकिन अब स्थिति अब कंट्रोल में है। इसमें सुधरता रिकवरी रेट, घटता मृत्यु दर और संक्रमण दर शामिल है। इसके साथ ही होम आइसोलेशन में इस महीने एक भी मौत न होना भी पॉजिटिव साइन ही है। इसके साथ ही भारत में 45 फीसदी मौतें पहले 48 घंटों में होती हैं, वहीं दिल्ली में यह प्रतिशत सिर्फ 15 है। दिल्ली में कोरोना केस भले 1.12 लाख पार हो चुके हैं,
लेकिन एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 20 हजार से कम हो चुका है। अब दिल्ली में 19155 एक्टिव केस है। दिल्ली सरकार के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि केंद्र सरकार की पॉल समिति के मुताबिक, भारत में 45 फीसदी मौतें पहले 48 घंटों के दौरान होती हैं। दिल्ली में यह आंकड़ा 15 फीसदी पर आ गया है।ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 79.05 फीसदी हो गयाकुल 112494 केसों में से 89968 लोग ठीक हो चुके हैं। मृत्यु दर 3.64 फीसदी से घटकर 3.02 प्रतिशत हो गई है। जुलाई के पहले हफ्ते में होम आइसोलेशन में कोई मौत नहीं हुई है कि दिल्ली में अब मृत्यु दर कम हो रही है होम आइसोलेशन मरीजों को ऑक्सिमीटर देने का फैसला कारगर साबित हुआ है।
Recent Comments