News portals-सबकी खबर
हिमाचल की जयराम सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार आज होगा। लंबे समय से खाली चल रहे तीन पद भरे जाएंगे। सरकार की ओर से मुख्यमंत्री ने भले ही मंत्रियों के नाम का खुलासा नहीं कियाए लेकिन सूत्रों का कहना है कि नूरपुर कांगड़ा से वरिष्ठ विधायक राकेश पठानियाए सिरमौर के पावंटा से विधायक सुखराम चौधरी के अलावा घुमारवीं बिलासपुर से विधायक राजेंद्र गर्ग का नाम राजभवन भेज दिया है। हालांकि इसका औपचारिक एलान सुबह किया जाएगा। अगर किसी बजह से इन नामों में बदलाव हुआ तो सूत्रों के अनुसार चंबा से हंसराज और मंडी से कर्नल इंद्र सिंह में से किसी को जगह मिल सकती है। शपथ ग्रहण समारोह में कोरोना एडवाइजरी के चलते 41 लोग ही शामिल हो पाएंगे।
इन पदों के लिए तीन विधायकों की राजभवन में एक सादे कार्यक्रम में मंत्री पद पर शपथ ग्रहण कराई जाएगी। बुधवार शाम को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से राजभवन में मुलाकात कर इसकी आधिकारिक रूप से जानकारी दी। मुख्यमंत्री की राज्यपाल से मुलाकात के बाद राजभवन की ओर से आधिकारिक तौर पर शपथ ग्रहण समारोह प्रस्तावित होने का एलान किया। हालांकि इस एलान से पहले सुबह से ही राजभवन में गहमागहमी शुरू हो गई थी। सुबह से ही सरकारी तंत्र शपथ ग्रहण की तैयारियों में जुट गया था। वहीं दिनभर चर्चाओं का दौर चलता रहा कि किसे मंत्रिमंडल में जगह मिल रही है। सियासी रसूखदारों से लेकर सरकार चलाने वाले आला अधिकारी तक एक-दूसरे को फोन कर जानकारी लेते रहे। शपथ ग्रहण के बाद नए मंत्री सीएम के साथ पीटरहॉफ में पत्रकारों से रूबरू होंगे।
Recent Comments