News portals-सबकी खबर (कफोटा ) राजेन्द्र राणा को कांग्रेस पार्टी ने शिलाई युवा मण्डल का अध्यक्ष बनाने पर सर्वप्रथम शिलाई निर्वाचन क्षेत्र के सभी युवा का और युवा कांग्रेस का कोटि-कोटि धन्यवाद किया है और साथ ही धन्यवाद किया है शिलाई निर्वाचन क्षेत्र से 6 बार के विधायक व हिमाचल प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान जिन्होंने विश्वास रखकर यह कमान दी है । शिलाई निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस मंडल के अध्यक्ष सीताराम शर्मा और सभी कांग्रेस मंडल के सभी पदाधिकारी और वशिष्ठ कार्यकर्ता सहित महिला कांग्रेस और सेवादल और N S U I और सभी कांग्रेस जनों का आभार व्यक्त किया है ।राजेन्द्र राणा ने विश्वास युवाओं को दिलाते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ शिलाई निर्वाचन क्षेत्र के युवाओं ने विश्वास जताया है मैं उनके साथ रात दिन खड़ा हु और शिलाई निर्वाचन क्षेत्र में युवाओं को एकजुट करुंगा और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की हर संभव कोशिश करूंगा का आश्वासन दिया है ।