News portals-सबकी खबर
26 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को समापन हुआ है । पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन्न में मुख्यातिथि पांवटा एसडीएम एलआर वर्मा ने विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में सतौन खंड का हर्षित व छात्रा वर्ग में सुरला खंड की ईकरा बानो सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुने गए । वही छात्र वर्ग में एथलेटिकस का खिताब शिक्षा खंड राजगढ़ और छात्रा वर्ग में खिताब सुरला खंड को मिला।
इस समापन्न व पुरुस्कार वितरण समारोह के
मुख्यातिथि एसडीएम एलआर वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नन्हे बच्चों ने खेल में अच्छा प्रदर्शन किया गया। युवा वर्ग नशे से दूर रहे। खेलों व शिक्षा में आगे रह कर क्षेत्र का नाम रोशन करें। मुख्य अतिथि ने बच्चों को राज्य स्तरीय खेलकूद में भाग लेने वाले बच्चों को शुभकामनाएं दी गई ।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 14 शिक्षा खंडो के 1200 नन्हें खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बाॅलीवाल में छात्र व छात्रा वर्ग में राजगढ़ प्रथम, कब्बडी में छात्र वर्ग में शिलाई प्रथम व सरांहा द्वितीय स्थान पर रहा। कब्बडी के छात्रा वर्ग में सरांहा प्रथम व राजगढ़ द्वितीय स्थान पर रही। खो खो में छात्रा वर्ग में बकरास प्रथम व संगडाह द्वितीय स्थान पर रहा। छात्र वर्ग में राजगढ़ प्रथम व शिलाई द्वितीय रहा। बैंडमिंटन के छात्र वर्ग में सतौन प्रथम व छात्रा वर्ग पांवटा प्रथम व नौहराधार द्वितीय स्थान पर रहा। चेस में छात्र वर्ग में राजगढ़ प्रथम व नारग द्वितीय जबकि छात्रा वर्ग राजगढ़ प्रथम व शिलाई द्वितीय स्थान पर रहा। छात्र वर्ग के 50 मीटर में सतौन के हर्षित व छात्रा वर्ग में इकरा सुरला प्रथम, 100 मीटर में अमन व ईकरा बानो प्रथम, 200 मीटर में प्रज्लवल शिलाई व पारूल शिलाई प्रथम, 1500 मीटरमें अक्षय राजगढ़ व पारूल शिलाई प्रथम स्थान पर रही। शाॅटपुट में माजरा का सागर व कफोटा की रितिका प्रथम, लंबी कूद में हर्षित व नंदिता माजरा प्रथम रही। उंची कूद में राजगढ़ के हरि व कफोटा की रिया प्रथम रही।
इस प्रतियोगिता में आयोजित लोकनृत्य में बकरास प्रथम व राजगढ़ द्वितीय स्थान पर रहा। इसके अलावा समूह गान में पांवटा प्रथम व नौहराधार द्वितीय स्थान पर रहा। एंकाकी में राजगढ़ प्रथम व नौहराधार द्वितीय स्थान पर रहा। एकल गान में आरव पांवटा प्रथम, मयंक भारती ददाहू द्वितीय व संजीवनी नौहराधार तृतीय स्थान पर रही। जबकि भाषण प्रतियोगिता में आकर्ष शर्मा नारग प्रथम, समायरा संगड़ाह द्वितीय, आयुष बकरास खंड तृतीय स्थान पर रहा।
इस मौके पर जिला सिरमौर के शिक्षा विभाग के उप निदेशक विपिन कुमार , जिला सिरमौर के पीटीएफ के प्रधान नरेश ठाकुर, वरिष्ठ उप प्रधान देशराज, महासचिव देवेंद्र शर्मा, तारूवाला स्कूल के प्रधानाचार्य दिप चंद शर्मा , पांवटा वीपीओ हिरदा राम , जिला खेल सचिव दीपिका, महालेखाकार हिमाचल यशपाल ठाकुर, जय प्रकाश, प्रताप तोमर, दीपंचद शर्मा, पूर्ण तोमर, गोपाल चैधरी, देशराज, सुंदर सिंह, मंगीराम, राकेश शर्मा, जगजीत राय, सुरेंद्र शर्मा सुनीता नेगी, अनिल तोमर, राजेश, नेतर चैहान व चतर ठाकुर आदि उपस्थित थे।
Recent Comments