News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
महामारी कोविड-19 संक्रमण के चलते भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार सिरमौर जिले में धूमधाम के साथ मनाया गया। अपने भाई की कलाई पर राखी बांध कर बहनों ने अपनी रक्षा का वचन लिया। वही कोरोना के संकट में फ्रंट में अपनी डियूटी निभा रहे पुलिस जवानो की बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर विधिवत राखी बांधकर उनके द्वारा अपनी रक्षा करने व उनकी लंबी उम्र की कामना की |
इस अवसर पर दूरदराज के क्षेत्रों में बिहायी गई महिलाएं भी अपने माइके पहुंची और भाइयों को राखी बांधी। इस पावन पर्व पर लोगों के बीच कोरोना का कोई खौफ नजर नहीं आया। इस मौके पर घरों में तरह-तरह के पकवान बनाए गए।
सोमवार को जिला मुख्यालय नाहन सहित जिलेभर में बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखियां बांधी। बदले में भाइयों ने अपनी बहनों की रक्षा का वादा दिया। रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर बहनों ने सुबह से ही तैयारियां शुरू कर दी गईं थीं। बहनों ने अपने भाइयों को टीका कर उनकी कलाई में राखी बांधी और मुंह मीठा कराया। साथ ही जीवन भर अपनी रक्षा का वचन भाइयों से लिया। भाई भी पीछे नहीं रहे। अपनी बहन को खुश करने के लिए तोहफे के अलावा कपड़े नकदी आदि दी।
बहने अपने भाइयों को राखी बांधने के बाद आरती उतार रहीं थीं। पर्व को लेकर छोटे बच्चों में अधिक उत्साह था। छोटी बहनें अपने भाइयों की कलाई में सुंदर राखियां बांधने के लिए लालायित थीं। बड़े उत्साह के साथ उन्होंने भाई की कलाई पर राखी बांधी। पूरे दिन त्योहार का जश्न सा चलता रहा। कोई बहन अपने भाई के घर आई हुई थी तो कोई भाई बहन के घर पहुंचा। सड़कों पर देर शाम तक आवाजाही बनी रही।
उधर, इस अवसर पर एचआरटीसी की बसें महिलाओं से खचाखच भरी रहीं। मुफ्त बस यात्रा होने के चलते महिलाओं ने इसका भरपूर फायदा उठाया। हालांकि कोविड-19 संक्रमण के चलते कई रूट बंद रहे जिस कारण उस क्षेत्र के लोग फ्री बस सेवा का लाभ नहीं उठा पाए। बहरहाल, सभी लोगों ने इस पर्व का खूब आनंद लिया।
Recent Comments