न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
तुगलकाबाद दिल्ली में 600 साल पुराने मन्दिर को तोड़ने पर लोगो मे रोष । राजा सिकंदर द्वारा दान में दी गई जमीन पर बने श्री गुरु रविदास मंदिर को तोड़ने पर शुक्रवार को पांवटा साहिब के बाबा साहिब भीमराव अम्बेडकर समाज सेवा संस्था ने पूरुवाला से रोष रेली निकली गई। यह रोष रैली सेकड़ो लोगो के साथ पुरुवाला से शुरू होकर बद्रीपुर चौक होते हुए भारी बारिश में एसडीएम कार्यालय पांवटा साहिब पहुंचे ,जहां पर देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के मुर्दाबाद नारे लगाए गए । उक्त इकाई ने आस्था के मंदिर को ठेस पहुंचाने पर कड़ी निंदा की है ।
उक्त समाज इकाई ने तुगलकाबाद दिल्ली में स्थित संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी का लगभग 600 साल पुराना मंदिर सरकार द्वारा तोड़ पर आपत्ति जताई है । उन्होने कहा कि मंदिर तोड़ने से देश-विदेश के रविदासिया समाज की भावना को गहरी ठेस पहुंची है, क्योंकि यह सतगुरु रविदास जी का मंदिर समाज की सांस्कृतिक एवं एतिहासिक धरोहर थी |
मंदिर को तोड़ने ओ तोड़ने से रविदास जी के शिष्यों में काफी रोष है । उक्त इकाई ने इस मंदिर को शीघ्र उसी स्थान पर पुनः निर्माण कराया जाने की मांग रखी है | जब तक यह मंदिर नहीं बनेगा तब तक पूरे रविदासिया समाज का दुखरोष व प्रदर्शन जारी रहेगा | इस मौके पर रैली में उक्त इकाई के सजंय कुमार , शुशील कुमार ,दिनेश कुमार,कमलेश , रामनाथ, आशा, विशाल, रमेश बुधराम, सतपाल, अनिल कुमार, देवेन्द्र, जगदीश, भूषण लाल, कुलदीप ,राजपाल, प्रदीप , इंदर , सुनील आदि सेकड़ो युवा व महिलाओं मौजूद रहे ।
Recent Comments