News portals-सबकी खबर (नाहन)
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के नाहन में तीन दिवसीय बाल विज्ञान सम्मेलन का शुभारंभ राजकीय शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया गया | सम्मेलन का शुभारंभ उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम द्वारा किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के बाल विज्ञान सम्मेलन से विद्यार्थी अपने जीवन को अर्थवान बनाने व समस्या का निदान खोजने व देश समाज को एक दिशा देने का कार्य कर सकते हैं। हिमाचल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र व शिक्षा विभाग की ओर से संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस के अवसर पर उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने नन्हे वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए अपने जीवन को अर्थ वान बनाने का आह्वान किया ।इस अवसर पर जिला के विभिन्न शिक्षा खंडों से आए छात्रों को संबोधित करते हुए उपायुक्त रामकुमार गौतम ने कहा कि समाज को एक दिशा देने के कार्य में विद्यार्थी अहम भूमिका निभा सकते हैं ।उपायुक्त ने कहा कि विद्यार्थी विभिन्न प्रकार के विचार ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से सांझा कर सकते हैं। जिला विज्ञान समन्वयक शालू परमार ने बताया कि तीन दिवसीय जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में पहले दिन जिला के विभिन्न शिक्षा खंडों से 50 स्कूलों के करीब 300 विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया। इन विद्यार्थियों के बीच कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में गणित ओलंपियाड, मॉडल, साइंस एक्टिविटी,प्रश्नोत्तरी एक्टिविटी, सर्वे रिपोर्ट आयोजित की जा रही है।उन्होंने कहा कि प्रश्नोनतरी प्रतियोगीता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। शालू परमार ने बताया कि खंड स्तर पर विज्ञान सम्मेलन के विजेता छात्र इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम के विजेता छात्रों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। शालू परमार ने बताया कि जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के दूसरे चरण में बतौर मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश गैर शिक्षक संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश बिश्नोई उपस्थित हुए उन्होंने छह रनिंग ट्रॉफी का भी ऐलान किया।
Recent Comments